हावड़ा में एमआरआई मशीन में दो घंटे तक फंसी रही मरीज

हावड़ा : हावड़ा में एक महिला मरीज करीब दो घंटे तक एमआरआई मशीन में फंसी रही। यह घटना डोमजूड़ थानांतर्गत डोमजूड़ के एक नर्सिंग होम की है। आरोप है कि उक्त नर्सिंग होम में जो कर्मी एमआरआई कर रहा था। उसे एमआरआई का ज्ञान नहीं है। इस घटना के बाद नर्सिंग होम के बाहर मरीज के परिजनों का विरोध होने लगा। दरअसल रविवार को मुमताज बेगम नामक वह महिला अपना एमआरआई कराने उक्त नर्सिंग होम में पहुंची थी। करीब दो घंटे होने के बाद जब महिला एमआरआई मशीन से बाहर नहीं निकली तो उसका पति एमआरआई रूम में पहुंचा तो उसने देखा कि मुमताज म​शीन के अंदर ही फंस गयी है। वह मशीन से आधी बाहर और आधी अंदर थी। फिर तुरंत दूसरे प्रशिक्षित कर्मी को बुलाकर मशीन फिर से चालू की गयी और मुमताज को बाहर निकाला गया। इसके बाद मुमताज के पति ने नर्सिंग होम के खिलाफ डोमजूड़ थाने में शिकायत दर्ज करायी। वहीं नर्सिंग होम में इस प्रकार की लापरवाही कई सवाल खड़ी करती है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

अल्जाइमर के खतरे को कम करता है ये वेज फूड

नयी दिल्ली : एक अध्ययन से पता चला है कि चीन, जापान और भारत जैसे देशों में मिलने वाले शाकाहारी और पारंपरिक भोजन अल्जाइमर रोग के आगे पढ़ें »

बुधवार को करें ये 5 सरल उपाय, बिजनेस से लेकर करियर में मिलेगी तरक्की

कोलकाता: हिंदू मान्यताओं के अनुसार बुधवार का दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी को समर्पित है। मान्यता है कि जिसकी कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर होती आगे पढ़ें »

ऊपर