
हावड़ा : हावड़ा में एक महिला मरीज करीब दो घंटे तक एमआरआई मशीन में फंसी रही। यह घटना डोमजूड़ थानांतर्गत डोमजूड़ के एक नर्सिंग होम की है। आरोप है कि उक्त नर्सिंग होम में जो कर्मी एमआरआई कर रहा था। उसे एमआरआई का ज्ञान नहीं है। इस घटना के बाद नर्सिंग होम के बाहर मरीज के परिजनों का विरोध होने लगा। दरअसल रविवार को मुमताज बेगम नामक वह महिला अपना एमआरआई कराने उक्त नर्सिंग होम में पहुंची थी। करीब दो घंटे होने के बाद जब महिला एमआरआई मशीन से बाहर नहीं निकली तो उसका पति एमआरआई रूम में पहुंचा तो उसने देखा कि मुमताज मशीन के अंदर ही फंस गयी है। वह मशीन से आधी बाहर और आधी अंदर थी। फिर तुरंत दूसरे प्रशिक्षित कर्मी को बुलाकर मशीन फिर से चालू की गयी और मुमताज को बाहर निकाला गया। इसके बाद मुमताज के पति ने नर्सिंग होम के खिलाफ डोमजूड़ थाने में शिकायत दर्ज करायी। वहीं नर्सिंग होम में इस प्रकार की लापरवाही कई सवाल खड़ी करती है।