
कोलाकाता : पैवलव मानसिक अस्पताल के पेड़ पर एक मरीज चढ़ गया। इसके बाद से ही अस्पताल परिसर में उत्तेजना फैल गयी। उस मरीज को पेड़ से नीचे उतारने के लिए अस्पताल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में दमकल कर्मियों को अस्पताल में मरीज को उद्धार करने के लिए बुलाया गया। आधे घंटे की मशक्कत के बाद मरीज को पेड़ से नीचे उतारा गया। जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर पैवलव अस्पताल के अंदर मौजूद पेड़ पर 40 वर्षीय व्यक्ति अचानक चढ़ गया। पहले कर्मियों ने उसे नीचे उतारने की कोशिश की लेकिन जब वह नीचे नहीं उतरा तो दमकल को सूचित किया गया। दमकल कर्मियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा।