9 फरवरी काे पूर्व रेलवे से यात्रा करनेवाले यात्रीगण ध्यान दें

बर्दवान में आरओबी का काम अंतिम चरण में, रद्द रहेंगी कई ट्रेनें
कोलकाता : आगामी 9 फरवरी को पूर्व रेलवे से यात्रा करनेवाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें। क्योंकि बर्दवान में रोडओवर ब्रिज का काम अंतिम चरण में है और गुरुवार को यानी 9 फरवरी को वहां पर 14 घंटे के लिए फिर ट्रैफिक व पावर ब्लॉक किया जायेगा। इसके कारण उस दिन चलनेवाली मेल, एक्सप्रेस व लोकल ट्रेनें रद्द की गयी हैं, जाे कि रात 1.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक लाइन 1 एवं 2 में अप मेन व अप कॉर्ड लाइन प्रभावित होगी, ताकि भविष्य में या​त्रियों को सुरक्षित यात्रा प्रदान की जा सके।
रद्द रहेंगी ये ट्रेनें : इस दौरान हावड़ा-बर्दवान-हावड़ा एवं बंडेल-बर्दवान-बंडेल की ईएमयू लोकल रात 12 बजे से शाम 6 बजे तक रद्द रहेंगी। इसके अलावा अप डायरेक्शन से हावड़ा व बर्दवान से 25 मेल व एक्सप्रेस, सियालदह से 14 मेल व एक्सप्रेस, डाउन डायरेक्शन से हावड़ा से 8 मेल व एक्सप्रेस एवं ​सियालदह से 3 एक्सप्रेस रद्द रहेंगी। इनमें हावड़ा-बोलपुर-हावड़ा शांतिनिकेतन एक्सप्रेस, हावड़ा-जमालपुर-हावड़ा कवि गुुरु एक्सप्रेस, हावड़ा-सिउड़ी-हावड़ा हूल एक्सप्रेस, हावड़ा-रामपुरहाट-हावड़ा शहीद एक्सप्रेस, हावड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस, हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, हावड़ा- न्यू दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, हावड़ा- न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, हावड़ा-अमृतसर मेल, कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस, सियालदह-गोदा-सियालदह पैसेंजर, सियालदह-बलिया, कोलकाता-दरभंगा आदि शामिल हैं।
ये मेल व एक्सप्रेस होंगी डायवर्ट : राधिकापुर-हावड़ा-राधिकापुर कुलिक एक्सप्रेस, अजीमगंज-हावड़ा गनदेवता एक्सप्रेस, कोलकाता-हल्दीबाड़ी एक्सप्रेस, सियालदह-अगरतल्ला कंचनजंघा एक्सप्रेस, सियालदह-दार्जिलिंग मेल, सियालदह-अलीपुरदुआर जंक्शन एक्सप्रेस शामिल हैं।
स्पेशल ईएमयू लोकल सर्विसेज : 9 तारीख को हावड़ा व शक्तिगढ़ एवं हावड़ा व मशाग्राम के बीच स्पेशल ईएमयू लोकल चलायी जायेगी, जो कि हर एक घंटे के अंतराल में मिलेगी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर