
ईडी ने जारी कर रखा था लुकआउट सर्कुलर
सन्मार्ग संवाददाता
विधाननगर : सिंगापुर से कोलकाता पहुंचे एक पंजाब के नागरिक को एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त का नाम इंदर देव भल्ला है। उसके खिलाफ ईडी ने एक आर्थिक धोखाधड़ी के मामले में लुकआउट सर्कुलर जारी कर रखा था। जानकारी के अनुसार सोमवार की रात इंदर देव सिंगापुर से विमान के जरिए कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचा था। एयरपोर्ट से बाहर आने के दौरान इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने ईडी के लुकआउट सर्कुलर के आधार पर उसे पकड़ लिया। बाद में उसे इमिग्रेशन विभाग ने एनएससीबीआई थाने की पुलिस को सौंप दिया। इसके अलावा ईडी अधिकारियों को भी उसकी गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दे दी गयी है। ईडी सूत्रों के अनुसार अभियुक्त को हिरासत में लेने के लिए बुधवार को ईडी की तरफ से अदालत में आवेदन किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार इंदर देव भल्ला के खिलाफ आर्थिक धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज है। वह घटना के बाद से फरार था।