पार्टी निर्देश की उड़ी धज्जियां, तृणमूल के 2 सांसदों ने उपराष्ट्रपति चुनाव में किया मतदान

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह उप राष्ट्रपति चुनाव में भाग नहीं लेगी। पार्टी ने बताया था कि पार्टी न तो भाजपा उम्मीदवार जगदीप धनखड़ और न ही संयुक्त विपक्षी दलों की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का समर्थन करेगी। उपराष्ट्रपति के चुनाव में केवल लोकसभा या राज्यसभा के सदस्यों को ही वोट देने का अधिकार होता है। इसके तहत सभी सांसदों को मतदान से दूर रहने को कहा गया था। तृणमूल सांसद और लोकसभा में पार्टी के नेता सुदीप बनर्जी ने कांथी के सांसद शिशिर अधिकारी और तमलुक के सांसद दिब्येंदु अधिकारी को पत्र भेजा था और उन्हें मतदान नहीं करने के लिए कहा था, लेकिन इसके बावजूद शिशिर और दिब्येंदु ने पार्टी के निर्देशों की अवहेलना करते हुए शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लिया। हालांकि पिता और पुत्र दोनों इस संदर्भ में कुछ भी स्वीकार नहीं करना चाहते हैं। बता दें कि शिशिर अधिकारी और दिब्येंदु अधिकारी क्रमशः बीजेपी के नेता और बंगाल में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के पिता और भाई हैं। इन दोनों की पहले से ही तृणमूल कांग्रेस से छत्तीस का आंकड़ा चल रहा है और अब उप राष्ट्रपति चुनाव को लेकर इनकी पार्टी से दूरियां और भी सामने आ गई है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Gandhi Jayanti 2023: भारतीय नोटों पर पहली बार कब छपी गांधी जी की तस्वीर, और इसे …

कोलकाता : 02 अक्टूबर 1869 में देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म हुआ था। इस खुशी में पूरा देश इस दिन को गांधी जयंती आगे पढ़ें »

ऊपर