
कोलकाता : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि पार्थ चटर्जी का एम्स भुवनेश्वर से मेडिकल रिपोर्ट आ गयी है। मालूम हो कि उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की बीमारी के बारे में एम्स भुवनेश्वर ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। एम्स भुवनेश्वर के डॉक्टरों ने पार्थ चटर्जी की मेडिकल जांच की। मेडिकल जांच में कहा गया है कि उन्हें काेई ऐसी बिमारी नहीं है जिसके लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़े। उनकी स्थिति गंभीर नहीं है। उन्हें अस्पताल में भर्ती रहने की जरूरत नहीं है।आज ही पार्थ चटर्जी को अस्पताल से रिलीज कर दिया जायेगा।