
कोलकाता : एक दिन पहले ही पार्थ चटर्जी ने जज के सामने कटघरे में फूट-फूट कर रोते हुए जमानत देने की अपील की थी। शुक्रवार को एक बार फिर पार्थ चटर्जी का ऐसा ही रवैया देखने को मिला। यहां पार्थ को कोर्ट लाया गया था जहां कोर्ट लॉकअप तक जाते-जाते पार्थ चिल्लाने लगे मुझे जाने दो मैं मर जाऊंगा। बता दें कि उन्हें ईडी के बाद अब सीबीआई की हिरासत में भेजा गया। बताया जा रहा है 400 शिक्षकों की फर्जी नियुक्ति के मास्टरमाइंड पार्थ है। इसके लिए अब कल्याणमय गांगुली के सामने बैठाकर पार्थ चटर्जी से सीबीआई पूछताछ करेगी।
लोगों ने लगाये चोर-चोर के नारे
कोर्ट के बाहर फिर से पार्थ चटर्जी काे देखकर चोर -चोर के नारे लगे। दरअसल कोर्ट के परिसर में लोगों की खचाखच भीड़ थी औऱ पार्थ चटर्जी जैसे ही वहां पहुंचे भीड़ ने उन्हें देखकर चोर चोर के नारे लगाना शुरू कर दिया।