पार्थ ने एसएसकेएम के आईसीयू में ऐसे बितायी रात

कोलकाताः राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने शनिवार की पूरी रात एसएसकेएम के कार्डियोलॉजी विभाग के आईसीयू में बितायी। रविवार की सुबह एसएसकेएम के अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि पार्थ चटर्जी की हालत अब स्थिर है। उनके पैरामीटर सब ठीक हैं। उन्हें दिल की या कोई अन्य समस्या भी नहीं है। इससे पहले राज्य के मंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी को शनिवार की सुबह एसएससी भ्रष्टाचार मामला में गिरफ्तार करने के बाद जोका ईएसआई अस्पताल ले जाकर उनके स्वास्थ्य की जांच की गयी थी। शनिवार की रात पार्थ चटर्जी को व्हील चेयर पर बिठाकर एसएसकेएम के इमरजेंसी में लाया गया था। उनकी सेहत की जांच करने के बाद उन्हें कार्डियोलॉजी के आईसीयू में 18 नंबर बेड पर भर्ती किया गया। उसके बाद उन्हें एसी-1 केबिन में स्थानांतरित किया गया।
हालांकि जोका में मंत्री पार्थ चटर्जी की सेहत की जांच रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी न मिलने पर बाद में उन्हें शनिवार को ही बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया। उसके बाद शनिवार की शाम उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में ही भर्ती कराया गया। पार्थ की सेहत की निगरानी के लिए छह सदस्यों की एक मेडिकल टीम भी गठित की गयी है।

Visited 120 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

चीनी निमोनिया की हुई दिल्ली में एंट्री ? स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा…

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीते हुए अभी कुछ ही समय हुए है। इस बीच चीन में फिर एक बार रहस्यमयी निमोनिया बीमारी फैल रही आगे पढ़ें »

Google ने लॉन्च किया Gemini AI, ChatGPT को देगी टक्कर

 नई दिल्ली:   दुनिया में AI बेस्ड चैटबॉट बड़ी तेजी से फैल रहा है। हर बड़ी टेक कंपनी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के बीच एआई टूल लॉन्च आगे पढ़ें »

ऊपर