
कोलकाताः कोलकाता के पुरवी सिनेमा हॉल के पास एक मकान का हिस्सा गिर गया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। दमकल की दो गाड़ियां पहले ही मौके पर पहुंच चुकी हैं और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। कलकत्ता सीपी विनीत गोयल और डीसी सेंट्रल रूपेश कुमार गए हैं। दमकल विभाग के मुताबिक हादसा बहुमंजिला सीढ़ी के गिरने से हुआ। घर में रहने वाली स्मृति दास ने बताया कि पांच लोग घर के अंदर फंसे हुए के। उन्होंने कहा, “हम पांच लोग घर में फंसे हुये थे। तीन मंजिला सीढ़ी टूट कर गिर गई थी। लििंकि किसी को गंभीर चोट नहीं आयी है।