आज कोलकाता की कई सड़कों पर पार्किंग रहेगी बैन

वनडे मैच को लेकर कोलकाता पुलिस ने ट्रैफिक रूटों में किया बदलाव
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : भारत बनाम श्रीलंका के बीच गुरुवार यानी आज खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच को लेकर कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की ओर से ट्रैफिक रूट में बदलाव किए गए हैं। कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार की सुबह 10.30 बजे से लेकर रात 10.30 बजे तक इडेन गार्डेंस और मैदान इलाके में सभी मालवाहक वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी। इसके साथ ही सुबह 10.30 बजे से रात 10.30 बजे तक ऑकलैंड रोड, नॉर्थ ब्रूक एवेन्यू, गोष्ठो पाल सरणी (किंग्सवे) पर सभी वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी। हाई कोर्ट की तरफ जाने वाले वाहन ऑकलैंड रोड और नॉर्थ ब्रूक एवेन्यू के बजाय एस्प्लेनेड रो वेस्ट होकर रवाना किए जाएंगे। इस दौरान गोष्ठो पाल सरणी, ऑकलैंड रोड, गवर्नमेंट प्लेस इस्ट, रानी रासमणि एवेन्यू, ओल्ड कोर्ट हाउस स्ट्रीट, रेड रोड, मेयो रोड और डफरिन रोड की दोनों तरफ कार पार्किंग वर्जित रहेगी। दक्षिण कोलकाता से आने वाली बस और मिनी बस मेयो रोड से डायवर्ट होकर नेताजी स्टैच्यू, ओल्ड कोर्ट हाउस स्ट्रीट होते हुए बीबीडी बाग जाएगी। इसके साथ ही जे एल नेहरू रोड होते हुए बस और मिनी बसों को बेंटिक स्ट्रीट, मिशन रो, मैंगो लेन होते हुए बीबीडी बाग रवाना किया जाएगा। वहीं पश्चिम और उत्तर से आने वाली बसों को सेंट्रल एवेन्यू से गणेश चंद्र एवेन्यू, मैंगो लेन होते हुए बीबीडी बाग रवाना होंगी। साथ ही एस एन बनर्जी रोड से आर आर एवेन्यू, गवर्नमेंट प्लेस, ओल्ड कोर्ट हाउस स्ट्रीट होते हुए बीबीडी बाग जा सकेंगी, तो वहीं ओल्ड कोर्ट हाउस स्ट्रीट से बस डायवर्ट होकर एस्प्लेनेड रो इस्ट, जे एल नेहरू रोड होते हुए दक्षिण की ओर जा सकेंगी। डी एच रोड, खिदिरपुर ब्रिज से हावड़ा की तरफ जाने वाली बसों को हेस्टिंग्स क्रासिंग से डायवर्ट कर जॉर्ज गेट रोड, स्ट्रैंड रोड होते हुए रवाना किया जाएगा। वहीं अलीपुर, बेलवेडियर रोड से आनी वाली बसों को बेलवेडियर रोड, एजीसी बोस रोड क्रासिंग से डायवर्ट कर एजीसी रैंप, जॉर्ज गेट रोड, स्ट्रैंड रोड होते हुए रवाना किया जाएगा।

शेयर करें

मुख्य समाचार

सिंघम 3 का पोस्टर हुआ रिलीज, लेडी Singham बनकर नजर आई दीपिका

मुंबई : रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम 3 यानी सिंघम अगेन में शक्ति शेट्टी के किरदार में दीपिका पादुकोण नजर आ रही हैं। इसमें दीपिका पादुकोण आगे पढ़ें »

Kolkata Vegetable Price Hike : सब्जियों की कीमतों पर दिखा गर्मी का …

कोलकाता : कोले मार्केट के विक्रेता कमल हुसैन एक टोकरी में धनिये की पत्तियों के कुछ बंडल बेच रहे थे। लेकिन टोकरी में धनिये की आगे पढ़ें »

ऊपर