
कोलकाता : दुर्गापूजा आने में महज कुछ ही दिन बाकी रह गए है और पूजा कमिटीयों की ओर से पंडाल को लेकर तैयारियां जोरो पर है। ऐसे में शुक्रवार को कोलकाता पुलिस ने कई पूजा कमिटीयों के साथ बैठक की। बैठक के बाद सीपी सोमेन मित्र ने बताया कि पूजा कमिटी कोरोना प्रोटोकॉस को ध्यान में रखकर पंडाल बना रहे है।