पंचायत सदस्य पर चली गोली, 2 गिरफ्तार

एक अभियुक्त पहले भी जा चुका है जेल
Panchayat member shot, 2 arrested
सांकेतिक फोटो REP
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

बैरकपुर : रविवार की रात जहां बैरकपुर के लाटबागान में 3 युवकों ने हवा में गोलियां चलायीं वहीं न्यू बैरकपुर थाना के दक्षिण तालबांदा इलाके में कुछ बदमाशों पर स्थानीय पंचायत सदस्य को लक्ष्य कर गोली चलाने का आरोप सामने आया। पुलिस ने मामले में मुख्य अभियुक्त प्रणव विश्वास सहित 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पंचायत सदस्य झरना सरकार का आरोप है कि रविवार की देर रात इलाके के मंदिर में चोरी की घटना घटी थी। इलाके के कुछ युवकों ने इस पर संदेह जताते हुए अभियुक्त राहुल मंडल को पकड़ लिया। युवकों ने उससे जब उसके साथियों व मूर्ति चोरी के बारे में पूछा तो उसने अपने कुछ साथियों को फोन करके बुला लिया।

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

मंदिर में चोरी के संदेह में एक युवक को लोगों ने पकड़ा था

इसपर वे लोग इलाके में हथियार लेकर पहुंच गये। विवाद की जानकारी पाकर वे भी इलाके में पहुंची। अभियुक्त से उनकी बहस हो रही थी कि इस बीच प्रणव विश्वास ने उन्हें लक्ष्य कर गोली चलायी। गोली लक्ष्य से भटक जाने के कारण वह बाल-बाल बच गयी। गोली चलने से सभी लोग पीछे हट गये तो अभियुक्त वहां से भाग निकले। हालांकि मिली शिकायत पर जांच करते हुए पुलिस ने मामले में सोमवार को मुख्य अभियुक्त प्रणव सहित 2 को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपित प्रणब दो साल तक गांजा तस्करी के मामले में जेल में था और इसी साल मई में ही रिहा हुआ था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उसके पास यह हथियार कहां से आया। फिलहाल पुलिस मामले में अन्य अभियुक्तों की भी तलाश कर रही है। यह मामला चोरी का था या इसके पीछे आपसी विवाद या रंजिश भी कारण फिलहाल पुलिस इस ओर भी जांच कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in