नहीं दी BMW चलाने को, ड्राइवर ने मालिक को दी मौत

काेलकाता : कोलकाता से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक ड्राइवर ने BMW की ख्वाहिश में अपने ही मालिक को मौत के घाट उतार दिया। यह घटना तब सामने आयी जब पुलिस को BMW के मालिक का शव 24 परगना के नागरबाजार दम-दम इलाके से बरामद क‌िया।

दरअसल, 71 साल के कल्याण भट्टाचार्य नाम का एक व्यक्ति अपने घर में अकेला रहता था। वो बीएमडब्ल्यू कार के बेहद शौकीन थे। उन्होंने अपने कार के लिए ड्राइवर की तलाश में विज्ञापन भी दिया था। 10 सितंबर को कार चलाने के लिए मंडल नाम के एक व्यक्ति को उन्होंने काम पर रखा था। मंडल ने एक दिन भट्टाचार्य से उसकी गाड़ी घूमने जाने के लिए मांगी पर मालिक ने इनकार कर दिया। गाड़ी के लिए मंडल उन्हें परेशान करता था। हत्या के दिन मंडल चारदीवारी फांदकर उनके घर में घुस गया, जिसके लिए भट्टाचार्य ने उसे डांटा था। इसके चलते ड्राइवर ने भट्टाचार्य की हत्या कर दी और बीएमडब्ल्यू को अपने साथ ले गया। सूत्रों के मुताबिक, भट्टाचार्य की हत्या करने के बाद ड्राइवर ने अपने घर में ताला लगा दिया और अपने दोस्तों के साथ बीएमडब्ल्यू से बंगाल के दीघा शहर चला गया।

कल्याण भट्टाचार्य के भतीजे राजपुरा दासगुप्ता ने इस घटना के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया। नागरबाजार पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। 20 सितंबर को मालिक का सड़ागला शव उत्तर 24 परगना के नागरबाजार दम-दम इलाके से बरामद किया।

बता दें कि पुलिस ने 22 सितंबर को कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

अल्जाइमर के खतरे को कम करता है ये वेज फूड

नयी दिल्ली : एक अध्ययन से पता चला है कि चीन, जापान और भारत जैसे देशों में मिलने वाले शाकाहारी और पारंपरिक भोजन अल्जाइमर रोग के आगे पढ़ें »

बुधवार को करें ये 5 सरल उपाय, बिजनेस से लेकर करियर में मिलेगी तरक्की

कोलकाता: हिंदू मान्यताओं के अनुसार बुधवार का दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी को समर्पित है। मान्यता है कि जिसकी कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर होती आगे पढ़ें »

ऊपर