सप्तमी पर भव्य फूलपाती शोभायात्रा का आयोजन

नागराकाटा: नागराकाटा में गोरखा समुदाय द्वारा सप्तमी के दिन भव्य फूलपाती शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ब्लॉक के विभिन्न हिस्सों भारी संख्या में गोरखा समुदाय उपस्थित थे। शोभा यात्रा नागराकाटा भानुमोड़ से लेकर सुलकामोड़ सुखानी बस्ती दुर्गा पूजा मंडप तक निकाला गया था। कार्यक्रम के दौरान कालिम्पोंग से आए हुए गोरखा समुदाय के कलाकारों ने नेवार समुदाय का प्रसिद्ध नृत्य लाखे नृत्य प्रस्तुत किया जाता जो कि इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षक केंद्र बिंदु था। वही गोरखा समुदाय कि संस्कृति को दर्शाने के लिए झांकी, गोरखा समुदाय द्वारा प्रयोग किए जानेवाला वर्तन खान पान को भी प्रदर्शन किया गया था। क्षेत्र कि सुख शांति और भाईचारा कायम रखने के लिए डोली में देवी दुर्गा का प्रतिमा को लेकर संपूर्ण नागराकाटा का परिक्रमा कराया गया। क्षेत्र के दिव्यांग शिक्षक कपिल निरौला कालिम्पोंग जिले का यूथ ऑफिसर बनने की खुशी और वही नागराकाटा बुजुर्ग समाजसेवी अशोक प्रधान को बधाई एवं संबर्धना दिया गया। सुखानी बस्ती दूर्गा पूजा कमेटी को भी धन्यवाद स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। सुखानी बस्ती दुर्गा पूजा मंडप में पहुंचकर शोभायात्रा समाप्त होने के बाद विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।

Visited 229 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

सिर्फ गर्दन का व्यायाम हमें इतने रोगों से रख सकता है दूर

कोलकाता : रीढ़ की हड्डी को कशेरूक दंड या मेरूदंड कहा जाता है। इससे समस्त कंकाल को सहारा मिलता है। रीढ़ की हड्डी या मेरूदंड आगे पढ़ें »

गुरुवार के दिन विष्णु भगवान की करें पूजा, इन 3 बातों को रखें ध्यान

नई दिल्ली: गुरुवार के दिन का हिंदूओं में विशेष महत्व है। गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और देवताओं के गुरु बृहस्पति देव की पूजा होती आगे पढ़ें »

ऊपर