
कोलकाता : डेंगू का प्रकोप महानगर में बढ़ता ही जा रहा है। कोलकाता नगर निगम ने डेंगू से मुकाबला करने के लिए कई कदम उठाए हैं, लेकिन इसके बाद भी डेंगू की स्थिति नियंत्रित नहीं हो रही। मंगलवार की रात डेंगू से प्रभावित एक और वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम सुब्रत सरकार है। 61 वर्षीय सुब्रत वार्ड 113 के बांसद्रोणी न्यू गवर्नमेंट कॉलोनी के रहने वाले थे।