
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में 20 करोड़ रुपये का लोन दिलाने के नाम पर व्यक्ति से 96 लाख की ठगी के आरोप में पुलिस ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गरियाहाट थाने की पुलिस ने निलांजन दासगुप्ता नामक व्यक्ति को पकड़ा है। रविवार को पुलिस ने उसे अलीपुर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 27 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले में पुलिस ने पहले भी 2 लोगों को गिरफ्तार किया था।