
कोलकाता : चिंगरीघाटा में गत गुरुवार को एक लाल रंग की कार द्वारा टाटा सूमो, स्कूटर सवार, साइकिल सवार को टक्कर मारने के साथ ही दो पुलिसकर्मियों समेत राहगीरों को कुचल गया था। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रोष जाहिर करते हुए उचित कार्रवाई की बात कही थी। इस दुर्घटना में कार से टक्कर लगने वाले स्कूटर सवार की मौत हो गयी। घटना में गम्भीर रूप से घायल 2 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा था जिनमें से एक की मौत शुक्रवार को हो गयी।