
जामुड़िया : जामुड़िया औधोगिक क्षेत्र के इकड़ा स्थित आरएआईसी इंटीग्रेटेड प्लांट के सामने एक भारी वाहन की चपेट में आने से रानीगंज निवासी कौशिक चक्रवर्ती की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । घटना की खबर स्थानीय लोगों ने कारखाना के बाहर लगभग दर्जन भर वाहनों में जमकर तोड़फोड़ किया है । घटना के समय आंदोलन कर रहे स्थानीय लोगों के ऊपर कारखाना के श्रमिकों के द्वारा लाठी चार्ज का आरोप लगाया गया है। घटना की खबर पाकर बड़ी संख्या में जामुड़िया थाना पुलिस ने आकर स्थिति पर नियंत्रण किया है। जबकि कारखाना के महाप्रबंधक शरद कुमार श्रॉफ ने लाठीचार्ज की घटना से इंकार कर दिया है उधर घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है ।