दिल्ली में एक करोड़ की चोरी के मामले में पूर्व मिदनापुर से एक गिरफ्तार

पूर्व मिदनापुर : दिल्ली में नकद रुपये गहने समेत करीब एक करोड़ की हुई चोरी के मामले में दिल्ली की पुलिस ने पूर्व मिदनापुर जिले से एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम शेख मुस्तफा है। उसे हल्दिया अंतर्गत सूताहाटा थाना क्षेत्र के कुकड़ाहाटी गांव से गिरफ्तार किया गया। चोरी के इस मामले में दिल्ली की पुलिस महिषादस थाना अंतर्गत चांपी इलाके में रहने वाले सैयद अली नामक एक अभियुक्त की भी तलाश कर रही है। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले दिल्ली में रहने वाले एक वकील के मकान से नकद रुपये गहने समेत करीब एक करोड़ की चोरी हुई थी। इस मामले में उस वकील की ओर से स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद मामले की जांच पड़ताल में जुटी दिल्ली से 6 सदस्यीय पुलिस की एक टीम मंगलवार को पूर्व मिदनापुर जिले में पहुंची। जहां पुलिस ने सूताहाटा थाना क्षेत्र के कुकड़ाहाटी से एक युवक को गिरफ्तार किया। जबकि महिषादल के चांपी में रहने वाले दूसरा अभियुक्त पुलिस के आने के पहले ही फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

मिड डे मील के खाने में मिला सांप का बच्चा

गुस्साये अभिभावकों ने उस खाने के साथ ही किया थाने का घेराव कर प्रदर्शन आंगनबाड़ी केंद्र कर्मियों पर लगाया भारी लापरवाही का आरोप नदिया : चापड़ा थाना आगे पढ़ें »

अवैध हथियार सहित 2 गिरफ्तार

दक्षिण 24 परगना : बकुलतल्ला थाना क्षेत्र के कनकता मोड़ इलाके में पुलिस ने अवैध हथ‌ियार सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के नाम आगे पढ़ें »

ऊपर