
बशीरहाट : उत्तराखंड पुलिस ने बशीरहाट जिला पुलिस की मदद से बुधवार को उत्तराखंड के प्रमुख न्यायाधीश का सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त राजीबुल मिस्त्री को माटिया थाना के बेगमपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया। वह 12वीं का छात्र है।