दुर्गा पिटुरी लेन में एक बार फिर मकान में आई दरार

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बहूबाजार थानांतर्गत दुर्गा पिटुरी लेन स्थित एक मकान में शुक्रवार की सुबह एक तीन मंजिला मकान की कार्निस टूटने और मकान की दीवार पर दरार आने से इलाके में दहशत व्याप्त हो गया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि ईस्ट- वेस्ट मेट्रो परियोजना के तहत इलाके में किए जा रहे कार्य की वजह से ही मकान में दरार आई है। घटना की खबर पाकर स्थानीय पार्षद विश्वरूप दे मौके पर पहुंचे। आरोप है कि इस दौरान उन्हें भी स्थानीय निवासियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि वर्ष 2019 में मेट्रो परियोजना की वजह से जब इलाके के कई मकानों में दरार आई थी तभी उक्त मकानों के क्षतिग्रस्त होने के कारण परिवार मकान को छोड़ कर अन्य जगह पर स्थानांतरित हो गए। विश्वरूप दे ने बताया कि वर्ष 2019 से दुर्गा पिटुरी लेन के निवासी भय के माहौल में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि कई स्थानीय निवासियों ने यह आरोप लगाया है कि रात के वक्त मेट्रो परियोजना के कार्य की वजह से मकानों में तेज कंपन होता है। उन्होंने बताया कि इलाके के करीब 6 मकान दरार आने की वजह से क्षतिग्रस्त हुए हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

बारिश में सर्दी-जुकाम और बुखार से हैं परेशान ? तो ऐसे बचें

नई दिल्ली : बरसात के मौसम में यदि हम भीग जाते हैं तो हमें कई प्रकार की वायरल का सामना करना पड़ता है। इस मौसम आगे पढ़ें »

ऊपर