
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि गुजरात में पिछले तीन दिनों में दो बार पार्टी प्रवक्ता साकेत गोखले की गिरफ्तारी यह दर्शाती है कि लोकतंत्र ‘अब भी खतरे में है।’ अभिषेक ने कहा कि ‘गुजरात पुलिस ने साकेत गोखले को पिछले तीन दिन के अंतराल में दो बार गिरफ्तार किया, वो भी आदर्श आचार संहिता के प्रभावी रहने के दौरान। निर्वाचन आयोग ने पूरी तरह से समर्पण कर रखा है। वह लगातार भाजपा के अधीन काम कर रहा है। लोकतंत्र अभी भी खतरे में है !’ इसी बीच तृणमूल कांग्रेस के सांसद गुजरात पहुंचें।