
कोलकाता: राज्यपाल डॉ. सी वी आनंद बोस के बंगाली सीखने पर सीएम ममता बनर्जी ने उन्हें शुभकामनाएं दी।सीएम ने कहा कि मैं राज्यपाल को हमारी मातृभाषा में विशेष रुचि लेने के लिए बधाई देना चाहती हूं।आज राजभवन में आयोजित कार्यक्रम हाते खोरी में ममता बनर्जी की उपस्थिति में राज्यपाल ने बांग्ला सीखने की शुरुआत की। कार्यक्रम में वक्तव्य रखते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाली भाषा एशिया में दूसरे नंबर पर और दुनिया में ये पांचवें स्थान पर आती है। दुनिया में बांग्ला भाषा का चलन काफ़ी बढ़ गया है। साथ ही सीएम ने दूसरी भाषाओं को भी सीखने पर ज़ोर देते हुए कहा कि हमें दूसरी भाषाएं भी सीखनी चाहिए क्योंकि भारत एकता और विविधताओं का देश है।