
सन्मार्ग संवाददाता
काेलकाता : आसनसोल में कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ में 3 लोगों की मौत की घटना पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने प्रतिक्रिया जतायी है। यहां उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। आसनसोल में भगदड़ की घटना को लेकर दिलीप घोष ने कहा कि केवल पुलिस पर भरोसा कर इस तरह का कार्यक्रम करना उचित नहीं था। इसके लिए और भी तैयारी की आवश्यकता थी। इस राज्य के लोग कुछ पाने की खबर सुनकर ही दौड़ते हैं। लक्खी भण्डार में भी इस तरह की घटना घटी है। कुछ पाने का लालच दिखाकर लोगों को खींच लाने का मैं समर्थन नहीं करता हूं। गरीबों को सहयोग करने के और भी कई उपाय हैं। इधर, शुभेंदु अधिकारी द्वारा दिसम्बर में दी गयी 3 तारीखों को लेकर दिलीप घोष ने कहा कि तारीख पे तारीख, लेकिन मैं तारीख की राजनीति नहीं करता। केवल चुनाव ही तारीखों के अनुसार होते हैं। दिसम्बर धमाका को लेकर अभिषेक बनर्जी के ट्वीट पर उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं नहीं होती तो ही बेहतर था। 21 तारीख आने पर समझ में आयेगा।