
कोलकाता : पाटुली थानांतर्गत वार्ड 110 के अधिन प्रभानन्द रोड इलाके की रहने वाली एक वृद्धा की सोमवार की दोपहर डेंगू से मौत हो गई। मृतका की पहचान मंजुरिका राय के रूप में की गई है। वह बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में इलाजरत थी। जानकारी के मुताबिक वृद्धा लंबे समय से बीमार थी। विस्तृत खबर के लिए पढ़े कल का सन्मार्ग।