
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मानिकतल्ला थानांतर्गत उल्टाडांगा मेन रोड पर बस की टक्कर से एक वृद्धा की मौत हो गयी। मृतका की पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस के अनुसार शनिवार की दोपहर जब महिला उल्टाडांगा मेन रोड से गुजर रही थी तभी तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी। घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर वाहन को जब्त कर लिया है।