
बारासात : बारासात अंचल के हाबरा थाना अंतर्गत कुमरा काशीपुर इलाके में लोगों ने सुबह पाया कि स्थानीय निवासी मीनाक्षी मंडल के घर में आग लग गई थी। पूरा घर ही जल रहा गया था। उन्होंने मीनाक्षी को आवाज भी लगाई मगर कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद खबर पुलिस को दी गई साथी दमकल को भी बुलाया गया। पुलिस ने भीतर जाकर देखा तो मीनाक्षी का झुलसा हुआ शव वहां फर्श पर पड़ा हुआ था। दूसरी ओर खबर पाकर दमकल की एक इंजन ने वहां पहुंच कर आग बुझाई। यह कोई हादसा था अथवा किसी तरह से हत्या को अंजाम दिया गया है पुलिस इन दोनों ही बिंदुओं पर छानबीन शुरू कर दी है । बताया गया है कि 65 साल के मीनाक्षी घर पर अकेली ही थी।