
बारासात : बारासात अंचल के हाबरा थाना अंतर्गत शरतसरणी इलाके के निवासी वृद्ध प्रसन्न दास का बुधवार को फंदे से झूलता शव बरामद किया गया। जहां मृतक के परिवारवालों का कहना है कि मानसिक तनाव के कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, वहीं इलाके के लोगों ने आशंका जतायी है कि बुजुर्ग की अस्वाभाविक मौत के पीछे कुछ और कारण भी हो सकते हैं। इसे देखते हुए पुलिस ने अपनी ओर से छानबीन शुरू की है।