
कोलकाता : पारिवारिक विवाद को केन्द्र कर एक वृद्धा की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी। घटना टेंगरा थानांतर्गत डीसी दे रोड की है। मृतका का नाम गीता मंडल (65) है। परिजनों का आरोप है कि वृद्धा के रिश्तेदार लक्ष्मी मंडल, दिलीप मंडल और कमला मंडल ने ही पीट-पीट कर वृद्धा को मार डाला है। अभियुक्तों के खिलाफ परिजनों ने टेंगरा थाने में गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।