
दक्षिण 24 परगना : बजबज थाना क्षेत्र के बजबज ट्रंक रोड पर श्यामपुर पेट्रोल पंप के समीप एक लॉरी की टक्कर से सायकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। उसका नाम नुरहक मंडल (60) है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार लॉरी के ड्राइवर ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस ने बुजुर्ग को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।