
दक्षिण 24 परगना : बासंती थानांतर्गत बासंती में मैजिक वैन की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। उसका नाम अनिल हालदार है। मिली जानकारी के अनुसार अनिल सड़क पार कर रहा था। इस बीच एक मैजिक वैन ने उसे टक्कर मार दी। लोगों द्वारा सूचना पाकर बासंती थाने की पुलिस ने घटनास्थल से घायल व्यक्ति का उद्धार कर स्थानीय अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।