
झाड़ग्राम : झाड़ग्राम जिले के बेलपहाड़ी थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में पुलिस ने एक वृद्ध को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अशोक राय है। 65 वर्षीय वह अभियुक्त दक्षिण 24 परगना जिला अंतर्गत नरेंद्रपुर का निवासी है। बेलपहाड़ी के बालीचुआ गांव में स्थित एक गैर सरकारी प्रतिष्ठान में केयरटेकर के रूप में वह काम करता है। आरोप है कि गत दिनों गांव में पानी भरने जा रही एक महिला को पकड़ कर उस वृद्ध ने अश्लील हरकत की। जिसके बारे में जानकारी मिलने पर काफी तादाद में ग्रामीण वहां जमा हो गए तथा उस वृद्ध की पिटाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त इस हरकत से ग्रामीणों में काफी गुस्सा है। लोगों ने अभियुक्त को कड़ी सजा देने की मांग पुलिस से उठाई है।