अब विश्वकर्मा पूजा पर पतंग उड़ाकर उठेगी We Want Justice की मांग | Sanmarg

अब विश्वकर्मा पूजा पर पतंग उड़ाकर उठेगी We Want Justice की मांग

कोलकाता : आरजी कर मामले को लेकर जूनियर डॉक्टरों के जारी प्रदर्शन के बीच अब शहरभर में विश्वकर्मा पूजा पर पतंग के जरिये विरोध जताने की तैयारी की जा रही है। विश्वकर्मा पूजा के दौरान उड़ाई जाने वाली पतंगों पर ‘जस्टिस फॉर आरजी कर’ भी लिखा होगा। नीबूतल्ला पार्क के पास अजीत दत्त की पतंग की एक पुरानी दुकान है। उनकी दुकान में रखी ज्यादातर पतंगें काले रंग की है। इसपर एक ओर ‘जस्टिस फॉर आरजी कर’ लिखा है तो दूसरी ओर ‘बिचार पाक अभया’ लिखा है। इस बारे में अजीत ने कहा कि भले ही पतंग ऊंची उड़े, लेकिन लोगों को यह लिखावट दिखेगी। अजीत ने बताया कि शुरुआत में उन्हें नहीं पता था कि इस पतंग की इतनी डिमांड होगी। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के बाद सबसे पहले ऐसी 100 पतंगें बनायी थीं, जो बहुत जल्द ही बिक गयीं। अब विश्वकर्मा पूजा को देखते हुए हमने भारी मात्रा में इस पतंग को तैयार किया है। पतंग निर्माता सादेक शेख ने कहा कि विश्व कप की पतंगें क्रिकेट विश्व कप से पहले बनाई जाती हैं। लोकसभा, विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक दल अपनी पार्टी के झंडे के रंग की पतंगें उड़ाते हैं लेकिन मैंने कभी विरोध पतंग नहीं बनायी है। ये एक अलग तरह का इमोशन है। मैंने ऐसा विरोध पहले कभी नहीं देखा।

दूर दराज से पतंग खरीदने पहुंच रहे लोग
इस पतंग को डानकुनी से खरीदने के लिए अपने बेटे के साथ आये दीपक घोष ने कहा कि मैं आरजी कर घटना के विरोध में इस पतंग को उड़ाऊंगा। हम हर बार विश्वकर्मा पूजा के दिन पतंग उड़ाते हैं लेकिन इस बार की विश्वकर्मा पूजा बहुत अलग है। इस बार वह पतंग तो उड़ायेंगे पर न्याय की मांग पर। ऐसी ही पतंग खरीदने के लिए आये श्यामल दत्त ने कहा कि इस बार पतंग तो उड़ेगी, लेकिन पतंगबाजी नहीं होगी। हर कोई आसमान में स्वतंत्र रूप से पतंग उड़ाएगा और इस पतंग के जरिये न्याय की मांग करेगा। वहीं शहर के विभिन्न क्लबों ने भी विश्वकर्मा पूजा पर विरोध संदेश के साथ पतंगबाजी का आयोजन किया है। पतंग विजयगढ़, गरिया और बाकी जगहाें के आसमान में भी उड़ेगी।

 

Visited 60 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर