अब वित्त विभाग में अचानक पहुंचीं सीएम, कामकाज की प्रशंसा की

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने गृह विभाग का औचक दौरा किया था, वहीं इसके एक दिन बाद गुरुवार को सीएम वित्त विभाग में भी अचानक पहुंचीं। हालांकि सीएम ने यहां के कामकाज पर खुशी जाहिर की। इस दिन सुबह करीब 11.30 बजे सीएम 14 तल्ले पर जाने से पहले ही 12 तल्ले पर ही उतर गयीं। यहां वित्त विभाग है। सीएम ने वित्त विभाग के सचिव मनोज पंत से बातचीत की। उनके आने की खबर पाते ही वे कमरे से बाहर आ गये। सीएम ने यहां के कामकाज की खोज खबर ली। सूत्रों के मुताबिक मनोज पंत की मेज पर चार-पाँच फाइलें पड़ी थीं। ममता बनर्जी ने इसके बारे में भी पूछा। सूत्रों के अनुसार अधिकारियों ने कहा कि फाइलें रिलीज हो रही हैं, डिस्पैच हो चुका है। मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग की तारीफ की। उन्होंने कहा, वित्त विभाग अच्छा काम कर रहा है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने भारत की परिकल्पना ज्ञान के प्रमुख स्रोत के तौर पर की थी : मुर्मू

सन्मार्ग संवाददाता शांतिनिकेतन : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को कहा कि गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने भारत की परिकल्पना वैश्विक क्षेत्र में ज्ञान के एक प्रमुख आगे पढ़ें »

भाटपाड़ा व नकासीपाड़ा से बम बरामद, इलाके में आतंक

भाटपाड़ा/नदिया : भाटपाड़ा थाना इलाके से मंगलवार की शाम एक बार फिर बम बरामद होने को लेकर इलाके में आतंक फैल गया। मिली जानकारी के आगे पढ़ें »

ऊपर