अब अनुव्रत मंडल के कई राज खोलेगा उनका दोनों मोबाइल

आसनसोल : सीबीआई की टीम पशु तस्करी मामले में गिरफ्तार अनुव्रत मंडल के दो मोबाइलों को फॉरेंसिक जांच के लिए लैब भेजेगी। इस संंबध में सीबीआई को विशेष अदालत से अनुमति मिल गयी है। अदालत से अनुमति मिलने के बाद सीबीआई उसे हैदराबाद स्थित सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब (सीएफएसएल) में भेजने की तैयारी पूरी कर ली है। हालांकि अनुव्रत मंडल के तरफ से कोर्ट को बताया गया था कि सीबीआई के अधिकारियों ने मोबाइल को जब्त कर अपने पास सात दिन रखा है और उसमें कुछ भी छेड़छाड़ कर सकते हैं। इसलिए उसका सीएफएसएल में जांच करवाना उचित नहीं है। अनुव्रत के वकील ने यह दी दलील अनुव्रत मंडल के अधिवक्ता अनिर्बान गुठाकुर ने अदालत को बताया कि सीबीआई ने बिना हैश वैल्यू एवं डिजिटल लॉक के मोबाइल को जब्त कर अपने पस रखा था और इसकी सूचना सात दिन बात अदालत को दी थी। उन्होंने संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि हो सकता है कि उस मोबाइल से छेड़-छाड़ किया गया हो और उसका उपयोग अनुव्रत मंडल के खिलाफ किया जा सकता है। हालांकि सीबीआई के वकिल राकेश कुमार एवं इस मामले के जांच अधिकारी सुशांत भट्टाचार्य ने कहा कि जब्त दोनों मोबाइल निजाम पैलेस में सुरक्षित रखा गया है। दोनों मोबाइलों को अनुव्रत की मौजूदगी में जब्त किए गए थे। सीबीआई की विशेष अदालत ने अनुव्रत के पक्ष को नकारते हुए सीबीआई को दोनों मोबाइलों को सीएफएसएल में जांच करवाने की अनुमति दे दी है। सीबीआई का मानना है कि इन दोनों मोबाइल से कुछ महत्वपूर्ण जानकारी उन्हें हासिल हो सकता। उल्लेखनीय है कि सीबीआई आधिकारियों का मानना है कि इन दोनों मोबाइलों से काफी डेटा डिलिट किया गया है। वह डेटा जिसे डिलिट किया गया है वह क्या था। इसका खुलासा होना जरूरी है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष आज से शुरू, जानें श्राद्ध की सभी तिथियां और विधि

नई दिल्ली : पितृ पक्ष या श्राद्ध पक्ष भाद्रपद महीने की पूर्णिमा से शुरू होकर पितृमोक्षम अमावस्‍या तक चलते हैं। 29 सितंबर यानी कल से आगे पढ़ें »

ऊपर