
खड़दह : खड़दह थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात आखिरकार अंचल के कुख्यात अभिषेक शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। उसे राजारोड इलाके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके पास से एक वन शार्टर गन व एक धारदार हथियार बरामद किया है। अभिषेक पर अंचल के कई थानों में कई आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप है। उसे बुधवार को बैरकपुर कोर्ट में पेेश किया गया। कोर्ट ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया।