
बशीरहाट : बशीरहाट अंचल के बादुड़िया थाने की पुलिस ने बुधवार की रात मिली गुप्त सूचना के आधार पर राखालगाछी इलाके में अभियान चलाया। इस अभियान में पुलिस को सफलता मिली और आखिरकार पुलिस अभियुक्त खैरुल सरदार को गिरफ्तार करने में सफल हो गयी। उसके पास से पुलिस ने एक पिस्तौल, गोलियां और बम भी बरामद किये हैं। अभियुक्त पर हत्या की कोशिश, लूट, डकैती, चोरी के साथ ही तस्करी के अवैध कार्यों में भी लिप्त रहने का आरोप है। उसे गुुरुवार को बशीरहाट कोर्ट में पेश किया गया।