कोलकाता में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोलकाता और पश्चिम बंगाल के दक्षिणी क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और सोमवार को लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण छत्तीसगढ़ के आसपास बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में कल यानी बुधवार तक बारिश और 35 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। भारी बारिश के कारण सार्वजनिक परिवहन बाधित होने के चलते बच्चों को स्कूल और लोगों को अपने कार्यस्थल जाने में परेशानियों का सामना पड़ा। कोलकाता में सुबह से औसतन 7-8 मिमी प्रति घंटे की दर से बारिश हो रही है, और सभी पंपिंग स्टेशन चालू हैं। नगर निकाय के एक अधिकारी ने कहा कि निचले इलाकों से पानी निकालने के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मियों को तैनात किया गया है। मौसम विभाग ने मंगलवार की सुबह तक कोलकाता, उत्तर 24 परगना, हावड़ा, हुगली, झाड़ग्राम, पश्चिम मिदनापुर, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नदिया जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। विभाग ने तटीय जिलों पूर्वी मिदनापुर और दक्षिण 24 परगना में बुधवार की सुबह तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि मछुआरों को कल यानी बुधवार तक बंगाल की खाड़ी में नहीं जाने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Fukrey 3: शनिवार को चला फुकरे 3 का जादू , तीसरे दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़

मुंबई : फुकरे 3 हाल ही में 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। यह कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो कि फुकरे का तीसरा आगे पढ़ें »

ऊपर