नोआपाड़ा-बारासात मेट्रो रूट : जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन होगा सबसे महत्वपूर्ण

Fallback Image

नागेरबाजार, कैखाली मोड़ के यात्री आसानी से शहर के बड़े हिस्से में पहुंच पायेंगे
प्लेटफॉर्म को सब-वे से जोड़ने वाली 4 सीढ़ियां भी होंगी
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : येलो लाइन का जेसोर रोड स्टेशन यानी नोआपाड़ा-बारासात वाया विमानबंदर मेट्रो प्रोजेक्ट इस कॉरिडोर के अहम स्टेशनों में से एक होने जा रहा है। इस परियोजना के नोआपाड़ा-विमानबंदर सेक्शन पर काम जोरों से चल रहा है और पहले चरण में 4 स्टेशनों वाले 6.25 किलोमीटर लंबे इस सेक्शन पर मेट्रो चलेगी।
जेसोर रोड स्टेशन बनेगा लेवल पर : जेसोर रोड स्टेशन एकमात्र ऐसा स्टेशन होगा जो इस सेक्शन पर लेवल पर बनाया जा रहा है। नोआपाड़ा व दमदम कैंटोंमेंट स्टेशन वायडक्ट पर बनाए गए हैं। इधर विमानबंदर स्टेशन एक अंडरग्राउंड स्टेशन होगा। नोआपाड़ा ब्लू लाइन और येलो लाइन का कनेक्टिंग स्टेशन होगा।
2035 तक होंगे लगभग 46,000 यात्री : अनुमान है कि 2035 तक लगभग 46,000 यात्री प्रतिदिन जेसोर रोड स्टेशन का उपयोग करेंगे। नागेरबाजार, कैखाली मोड़ और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के क्वार्टर कॉम्प्लेक्स क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को इस स्टेशन का उपयोग करके शहर के किसी भी हिस्से में जाने में बहुत सुविधा होगी।
ये होंगी सुविधाएं : नवनिर्मित जेसोर रोड स्टेशन पर अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए इस स्टेशन में 4 एस्केलेटर और 2 लिफ्ट होंगी। इनके अलावा प्लेटफॉर्म को सब-वे से जोड़ने वाली 4 सीढ़ियां भी होंगी। यह सब-वे अप और डाउन प्लेटफॉर्म से यात्रियों की आसान आवाजाही की सुविधा प्रदान करेगा। यात्रियों की परेशानी मुक्त आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए इस स्टेशन पर पर्याप्त संख्या में एएफसी-पीसी गेट लगाए जाएंगे। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आधुनिक अग्निशमन उपकरण भी लगाए जाएंगे। जेसोर रोड स्टेशन पर यात्रियों का आसानी से प्रवेश/निकास सुनिश्चित करने के लिए दो प्लेटफार्म होंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में टिकट काउंटर, सिटिंग बेंच, महिला, पुरुष एवं दिव्यांगजन के लिए शौचालय, पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था होगी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

आधा होकर 661 करोड़ पर आ गया Tech Mahindra का मुनाफा

नई दिल्ल: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया है। अपने अंतरराष्ट्रीय परिचालन का विस्तार कर आगे पढ़ें »

ऊपर