भाजपा ने कहा- हमारा कोई विधायक नहीं जा रहा है तृणमूल में

bjp

कोलकाता : तीन विधानसभा की सीटों पर तृणमूल को मिली सफलता के बाद से भाजपा खेमे में गहमागहमी जारी है। राजनीतिक गलियाराें में सोमवार को यह चर्चा तेज थी कि उत्तर 24 परगना में भाजपा के कई विधायक तृणमूल में जा सकते हैं। इनमें प्रमुख नाम भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल राय पुत्र विधायक शुभ्रांशु राय, नोआपाड़ा से विधायक सुनील सिंह, बागदा के विधायक दुलाल बर तथा बनगांव उत्तर से विधायक विश्वजीत दास हैं। हालांकि भाजपा ने इसे केवल अफवाह बताया है।

केवल अफवाहें फैलायी जा रही हैं

विधायक शुभ्रांशु राय ने तृणमूल में वापसी की खबर को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि कोई और शुभ्रांशु राय तृणमूल में जा सकता है मगर मुकुल राय का पुत्र शुभ्रांशु राय नहीं। उन्होंने कहा कि केवल अफवाहें फैलायी जा रही हैं। वहीं सुनील सिंह ने कहा कि मैं भाजपा में हूं और रहूंगा। केवल अफवाह फैलायी जा रही है। दुलाल बर और विश्वजीत दास से सम्पर्क साधने की कोशिश की गयी मगर नहीं हो पाया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

श्रमिकों की पीएम मोदी से हुई बात, बताया किस तरह टनल में बिताते थे रात

दिल्ली : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सिलक्यारा सुरंग से मंगलवार रात सुरक्षित बचाए गए 41 श्रमिकों में से 1 श्रमिक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आगे पढ़ें »

फ्लाइट में पति-पत्नी के बीच हुई लड़ाई, एयरपोर्ट पर करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

नयी दिल्ली : म्युनिख से बैंकॉक के बीच उड़ान भर रहे लुफ्थांसा के एक विमान में सवार एक दंपति के बीच कहासुनी के दौरान ऐसी नौबत आगे पढ़ें »

ऊपर