
इकबालपुर : इकबालपुर में गत वर्ष दो समूहों में हुई हिंसा की घटना में एनआईए ने कोलकाता के 17 स्थानों पर छापा मारा। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर छापेमारी के द्वारा 33 लाख रुपये नकद बरामद किये गये। बुधवार को मोमिनपुर इलाके के भूकैलाश रोड पर 17 स्थानों पर एनआईए ने छापा मारा। इस खबर से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए पढ़े कल का सन्मार्ग।