
हावड़ा स्टेशन से एनआईए ने अभियुक्त को पकड़ा
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बीरभूम के मोहम्मद बाजार से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर बरामद करने के मामले में एनआईए ने हावड़ा स्टेशन से एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम मुंतज अली उर्फ रिंटू है। मुंतज के खिलाफ बीरभूम के विभिन्न इलाकों में अवैध तरीके से इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर सप्लाई करने का आरोप है। मंगलवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे 9 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार गत 29 जून 2022 को बीरभूम के मोहम्मदबाजार इलाके में एक एसयूवी कार से बंगाल एसटीएफ अधिकारियों ने करीब 81 हजार इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर बरामद किये थे। पहले बंगाल एसटीएफ के अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे थे।