
कोलकाताः न्यू टाउन गेट के पास शनिवार रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम रोहन धनछोलिया बताया गया है। लेक टाउन थाना अंतर्गत बांगुर एवेन्यू में रहने वाला वह युवक शनिवार देर रात न्यू टाउन से अपने घर की ओर जा रहा था उसी दौरान न्यू टाउन गेट के बाद क्रोमा सेंटर के सामने वह दुर्घटना के चपेट में आ गया। देर रात वहां से गुजर रहे कुछ लोग ने उसे रक्तरंजित हालत में देख घटना की जानकारी न्यू टाउन थाने को दी पुलिस। मौके पर पहुंच रोहन को बरामद करते हुए बिधाननगर महकमा अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। किसी गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी या फिर वह खुद ही नियंत्रण खो खो कर दुर्घटना के चपेट में आ गया इस बात की जांच पड़ताल कर रही है न्यू टाउन थाने की पुलिस। इसके साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।