
न्यूटाउन : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि न्यूटाउन के आवासन में आग लग गयी है। मालूम हो कि आग बी ब्लॉक के आवासन के दूसरी मंजिले पर स्थित एक फ्लैट मेें लगी है। घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची दमकल की 5 इंजने आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी है। माना जा रहा है कि आग एसी से लगी थी। आग बुझाने के दौरान एक गैस सिलेंडर फट गया और उसमें विस्फोट हो गया। आग लगने से आवासन में दहशत का मौहाल है।