
पानीहाटी : राज्यभर में नव निर्मित 9 जेटी और फेरी घाटों का मंगलवार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंगलगंज में वर्चुअली उद्घाटन किया। वहीं इस दिन परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने भी पानीहाटी व उत्तर बैरकपुर के दो जेटियों को सार्वजनिक तौर पर सेवा के लिए खोल दिया। परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण के साथ ही आने जाने में टाइम की बचत के लिए जल मार्ग ही सबसे सर्वोत्तम है। राज्य भर में कुल 27 नई जेटियों का निर्माण चल रहा है। जिसकी सुविधा कुछ ही सालों में लोगों को मिलेगी।