शिक्षकों के तबादले काे लेकर नयी गाइडलाइन हुई जारी

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : उत्सश्री पोर्टल के माध्यम से राज्य सरकार ने शिक्षकों का तबादला चालू किया था, लेकिन इसे लेकर समस्या हाे रही थी। कहीं स्टूडेंट्स की संख्या अधिक रहने पर भी शिक्षकों के अभाव के कारण क्लास बंद करने की नौबत आ गयी तो कहीं स्टूडेंट्स की शिक्षकों की संख्या अधिक हो गयी। इस असामंजस्य को मिटाने के लिए कोलकाता हाई कोर्ट ने जल्द नयी गाइडलाइन प्रकाशित करने का निर्देश दिया था। शुक्रवार को स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर ये गाइडलाइन प्रकाशित की गयी। जिस स्कूल में शिक्षक व छात्रों का अनुपात काफी गड़बड़ है, उसेे शिक्षा विभाग जल्द ठीक करेगा। वहीं जिलों में जिन स्कूलों में अतिरिक्त शिक्षक हैं, वहां से शिक्षकों को जिले के ही दूसरे स्कूलों में भेजा जायेगा। इसमें कहा गया है कि प्रत्येक स्कूल में छात्र-छात्राओं के अनुपात में​ शिक्षकों की संख्या सही रखनी होगी। प्रत्येक विषय का क्लास लेने के मामलो में कोई समस्या ना हो, यह तय करना होगा। जिन्हें नयी नौकरी मिली है, उन्हें उन स्कूलों में भेजा जा सकता है जहां शिक्षकों की संख्या कम है। जिन शिक्षकों को कोई शारीरिक समस्या है, जिनके घर पर छोटे बच्चे हैं, जिनकी रिटायरमेंट में 2 साल या उससे कम समय बाकी है, उनके तबादले के क्षेत्र में अग्राधिकार दिया जायेगा।

शेयर करें

मुख्य समाचार

तिलजला हत्याकांड : पुलिस व जनता में झड़प, पुलिस वाहन में तोड़फोड़ व आगजनी

घंटों तक चला रेल व सड़क अवरोध पुलिस की कार व अन्य वाहनों में लगायी गयी आग प्रदर्शन के दौरान पकड़े गये तीन लोगों की रिहाई की आगे पढ़ें »

नवरात्रि के 7वें दिन मां कालरात्रि की पूजा से प्रसन्न होंगे शनि देव, जानें पूजा विधि और उपाय

कोलकाता: चैत्र नवरात्रि के सातवें दिन 28 मार्च 2023 को मां दुर्गा का सबसे शक्तिशाली स्वरूप देवी कालरात्रि की पूजा होगी। कालों की काल मां आगे पढ़ें »

ऊपर