
नदिया : रानाघाट थाने की पुलिस ने तारापुर निवासी गृहवधू मामन विश्वास को पड़ोसी युवक सुबोध विश्वास को चाकू मारकर घायल कर देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उस महिला का कहना है कि अभियुक्त उसके घर में जबरन घुस आया था। वह अकेली रहती है इसका फायदा उठाकर वह बलात्कार करने की कोशिश कर रहा था जिस कारण ही आत्मरक्षा के लिए उसने यह किया। दूसरी ओर घायल सुबोध के परिवारवालों का कहना है कि ऐसी कोई योजना सुबोध की नहीं थी बल्कि मामन के व्यवहार के कारण उनका झगड़ा हो जाता था। घटना को लेकर मंगलवार भी इलाके में तनाव का माहौल रहा। विस्तृत खबर के लिए पढ़े कल का सन्मार्ग।