करीब 25 लाख लोगों ने डाउनलोड किया ‘मेट्रो राइड कोलकाता’ ऐप

हिन्दी व बांग्ला में जल्द लांच होगा ऐप
कोलकाता : ‘मेट्रो राइड कोलकाता’ ऐप जल्द ही हिंदी और बांग्ला में उपलब्ध होगा। सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम द्वारा विकसित इस ऐप ने यूजर्स के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है। इस ऐप की मदद से, यात्री अब अपने स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज कर सकते हैं या अपने घरों में आराम से किसी भी समय क्यूआर कोड आधारित टिकट बुक कर सकते हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए 5 मार्च को ‘मेट्रो राइड कोलकाता’ ऐप लॉन्च किया गया। उपयोगकर्ताओं के बीच इसकी लोकप्रियता को देखते हुए, मेट्रो अधिकारियों ने इसे त्रिभाषी ऐप बनाने की योजना बनाई है। इसलिए, जो यात्री अंग्रेजी में कुशल नहीं हैं, वे इसके हिंदी या बांग्ला संस्करण का उपयोग कर सकेंगे। उम्मीद है कि यह पहल इस ऐप को और अधिक उपयोगकर्ता के अनुकूल और लोकप्रिय बनाएगी। इस बारे में मेट्रो के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया कि बुधवार तक कुल 2,48,470 यात्रियों ने गुगल प्ले स्टोर से 4.6 की रेटिंग वाले इस ऐप को डाउनलोड किया है। इस ऐप के बारे में अधिक यात्रियों को जागरूक करने के लिए, नार्थ-साउथ और ईस्ट-वेस्ट मेट्रो स्टेशनों के प्लेटफॉर्म टेलीविजन पर इस ऐप को डाउनलोड करने और उपयोग करने के बारे में विशेष प्रचार फिल्में भी दिखाई जा रही हैं। यह मेट्रो यात्रियों को अपना समय बचाने में मदद कर रहा है क्योंकि उन्हें अपने स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज करने या टोकन खरीदने के लिए बुकिंग काउंटरों के सामने लंबी कतारों में खड़े होने की आवश्यकता नहीं है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

जितेंद्र तिवारी को नहीं मिली सुप्रीम कोर्ट से जमानत

अपहरण का आरोप : राज्य सरकार से मांगा दो सप्ताह के अंदर जवाब सन्मार्ग संवाददाता नयी दिल्ली/कोलकाता : आसनसोल के भाजपा नेता व पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी आगे पढ़ें »

अर्जुन हुए विस्फोटक, कहा-ओवर काॅन्फिडेंस से हारे सागरदिघी

कोलकाता : बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह ने एक बार फिर सांगठनिक कमियों को गिनाते हुए विस्फोटक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ओवर काॅन्फिडेंस आगे पढ़ें »

ऊपर