डेंगू से मुकाबला के लिए नवान्न ने जिलों को दिया निर्देश, जागरूकता पर जोर

Dengue

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोरोना भले ही कंट्रोल में है लेकिन डेंगू चिंता बढ़ा रहा है। कोलकाता में गुरुवार को डेंगू से एक किशोर की मौत हो चुकी है। हर साल बरसात के मौसम में राज्य के विभिन्न हिस्सों में कई महीनों तक डेंगू का प्रकोप रहता है। डेंगू के प्रकोप में मौतें भी होती हैं। डेंगू नहीं बढ़े इसे लेकर प्रशासन कोई ढील देने को तैयार नहीं है। डेंगू को लेकर शुक्रवार को नवान्न में मुख्य सचिव एच के द्विवेदी ने अहम बैठक की है। इस बैठक में जिलों के स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कोलकाता, हावड़ा, मेडिकल कॉलेज के सुपर व विभागीय सचिवों की उपस्थिति रही। सूत्रों के मुताबिक मुख्य सचिव ने सभी जिलों के अधिकारियों से कहा है कि डेंगू न बढ़े इसके लिए सभी कदम उठाये जाएं। जहां-जहां राज्य व केंद्र की परियोजनाएं चल रही है उन जगहों पर विशेष ध्यान देना होगा कि वहां डेंगू नहीं पनपे। वहीं मेट्रो का काम जहां चल रहा है वहां भी विशेष रूप से ध्यान देना होगा। इसके लिए मेट्रो से भी को ऑर्डिनेशन करना होगा। सूत्राें के मुताबिक बैठक में कोलकाता पुलिस कमिश्नर को अलग से विशेष नजर रखने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही टेस्ट की संख्या भी बढ़ाने के लिए कहा गया है। खाल, नालों की सफाई पर नजर रखनी होगी। जलपाईगुड़ी, उत्तर 24 परगना, हुगली, हावड़ा जिलों में विशेष ध्यान देना होगा। डेंगू को लेकर सभी जिलों में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता अभियान चलाने के लिए निर्देश दिया गया है। जिन क्षेत्रों से अधिक डेंगू की शिकायतें आ रही हैं वहां के तालाब, नालों में ‘गप्पी’ मछली छोड़ने का भी निर्देश दिया गया है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

iPhone 15 सीरीज के शुरू हुई सेल, स्टोर के बाहर दिखा लोगों का क्रेज

मुंबई: आईफोन 15 सीरीज का इंतजार कर रहे फैन्स के लिए इंतजार का दिन आज खत्म हो गया। इस सीरीज के फोन मिलने आज यानी आगे पढ़ें »

Amy Jackson Transformation: एमी जैक्सन का बदला लुक देख हैरान हुए लोग, बोले …

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन अक्सर अपनी खूबसूरती और फिल्मो को लेकर चर्चा में रहती हैं। वो खुद से जुड़े पोस्ट्स इंस्टाग्राम पर शेयर आगे पढ़ें »

ऊपर