न्यू मार्केट मामले में नौशाद को 28 तक जेल हिरासत

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : धर्मतल्ला में पुलिस से झड़प के मामले में आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी को 28 फरवरी तक जेल हिरासत में भेज दिया गया। शनिवार को उन्हें न्यू मार्केट थाने के मामले में अदालत में पेश किया गया था। गत 21 जनवरी को भांगड़ में तृणमूल और आईएसएफ समर्थकों के बीच झड़प हुई थी। इसके बाद धर्मतल्ला में तृणमूल समर्थकों की गिरफ्तारी की मांग पर आईएसएफ समर्थकों ने प्रदर्शन किया था। आईएसएफ समर्थकों द्वारा सड़क अवरोध करने पर पुलिस के साथ उनकी धक्का-मुक्की हो गयी। इसके बाद पुलिस ने नौशाद सिद्दीकी सहित 18 लोगों को गिरफ्तार किया था। न्यू मार्केट थाने में दर्ज एक मामले में नौशाद को शनिवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उसे 28 फरवरी तक जेल हिरासत मं भेज दिया गया। अदालत में प्रवेश करते वक्त आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी ने एक बार फिर राज्य सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लड़ाई की शुरुआत नौशाद ने की है वह कभी भी नहीं रुकेगी। एक विधायक को कैसे रोक कर रखा गया है, यह सभी लोग देख रहे हैं, लेकिन लड़ाई थमेगी नहीं। इसका जवाब पंचायत चुनाव में मिलेगा।

शेयर करें

मुख्य समाचार

गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने भारत की परिकल्पना ज्ञान के प्रमुख स्रोत के तौर पर की थी : मुर्मू

सन्मार्ग संवाददाता शांतिनिकेतन : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को कहा कि गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने भारत की परिकल्पना वैश्विक क्षेत्र में ज्ञान के एक प्रमुख आगे पढ़ें »

भाटपाड़ा व नकासीपाड़ा से बम बरामद, इलाके में आतंक

भाटपाड़ा/नदिया : भाटपाड़ा थाना इलाके से मंगलवार की शाम एक बार फिर बम बरामद होने को लेकर इलाके में आतंक फैल गया। मिली जानकारी के आगे पढ़ें »

ऊपर